फिरोजाबाद। उ.प्र. अमन कमेटी की एक बैठक डा. सचिन राजौरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें गोविन्दाम ने कहा झूठी तहरीर के आधार पर पुलिस हासमीन के परिवार को परेशान करती है। तो संस्था खामोश नहीं बैठेंगी। बैठक का संचालन इब्नेहसन अंसारी ने किया। बैठक में पंकज गुप्ता, हादी हसन अंसारी, मिथलेश, सोनी देवी, गीता देवी, सादान फारूकी, पवन श्रोती, अमर द्विवेदी, मुकेश यादव, डा. कालीचरन आदि रहे।
About Author
Post Views: 157