फोटो- नगर आयुक्त को ज्ञापन देते राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के पदाधिकारी
नाला गैंग ठेका सफाई कर्मचारियों को पुनः कार्य वापस लेने की मांग
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच महानगर द्वारा एक ज्ञापन नगर आयुक्त विजय कुमार को सौंपा गया है। जिसमें नगर निगम ठेका नाला गैंग सफाई कर्मचारियों का पुनः कार्य पर वापस लेने की मांग की हैं।
मंच के महानगर उपाध्यक्ष राज बाल्मीकि ने कहा कि नगर निगम द्वारा 145 नाला गैंग के नगर निगम ठेका सफाई कर्मचारियों कार्य मुक्त कर दिया गया है। इन सफाई कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोरोना में नगर को स्वच्छ बनाने के लिए खुद की फिक्र न करते हुए अपना कार्य किया था। नगर निगम द्वारा इनको कार्य मुक्त किया जाना जो कि गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से नाला गैंग के 145 ठेका कर्मचारियों का कार्य पर पुनः वापिस लिये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वाले में महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन, महानगर महासचिव सनी प्रजापति, करण, विपिन राठौर, अरुण, रमन, शिवम, साहिल, अनुभव आदि मौजूद रहे।