प्रेस नोट दिनाँक 04-03-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्त शिवम उर्फ शिवा यादव को 1 किलो 648 ग्राम अवैध चरस एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा दिनांक 03-03-2025 को मुखबिर खास की सूचना पर एक अभियुक्त शिवम उर्फ शिवा यादव पुत्र अमर सिंह यादव को रेलवे लाइन मुरली नगर के पास से 1.648 किग्रा अवैध चरस एवं तस्करी में प्रयुक्त स्पलेण्डर मोटर साइकिल (यूपी-83-बीई-3706) के साथ गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त शिवम उर्फ शिवा अपने अन्य साथियों 1.नरेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव हाल निवासी सेक्टर न0 4 सुहाग नगर विमल की टाल के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद मूल निवासी ग्राम रुपसपुर ठार मेवाराम थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद, 2.प्रमोद राठौर पुत्र नामालूम निवासी पीपल वाले ग्राउण्ड के पास गली में हिमायूंपुर थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, 3.अरविन्द उर्फ हब्बा उर्फ टिन्ना पुत्र नामालूम निवासी नगला मोती थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद के साथ संगठित गिरोह बनाकर अवैध चरस की तस्करी करता है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 209/25 धारा 8/20 NDPS एक्ट व धारा 111 बीएनएस0 अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. शिवम उर्फ शिवा यादव पुत्र अमर सिंह यादव हाल निवासी सेक्टर न0 4 सुहाग नगर विमल की टाल के पास थाना दक्षिण फिरोजाबाद मूल निवासी ग्राम रुपसपुर ठार मेवाराम थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवऱण-
1. 1 किलो 648 ग्राम अवैध चरस ।
2. तस्करी में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल (स्पलेण्डर प्लस, नम्बर- यूपी 83 बीई 3706) ।
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेन्द्र सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सिंहराज सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 सौरभ कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 411 रिंकू कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।