कि न्यायालय में स्थापित सहायता केन्द्र दिनांक 08-03-2025 दिन शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत तक, प्रत्येक कार्य दिवस पर लोगों की सहायता हेतु कार्य करती रहेगी। इसके अतिरिक्त सहायता केन्द्र पर तैनात परा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा दिनांक 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।
दिनांक 08-03-2025 (दिन शनिवार) को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व, सिविल एवं दाण्डिक प्रकृति के वादों का निस्तारण किया जायेगा जिनमें मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस वाद, उत्तराधिकार, वैवाहिक वाद, श्रम, राजस्व, स्टाम्प, चकबंदी, बैंक व मोबाइल कम्पनी के बकाया बिल, विद्युत चोरी वाद, बांट माप, घरेलू हिंसा, भरण पोषण व अन्य लघु फौजदारी वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के आधार पर किया जायेगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया। समाज में प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है सभी पत्रकारों से अपील की गयी कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें जिससे कि जनसामान्य को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके
(पीयूष सिद्धार्थ)
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फिरोजाबाद