फिरोजाबाद/04 मार्च/सू0वि0/
ग्राम सभा असुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सर्वेयर के कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
यहां पर उपस्थित लाभार्थियों से की वार्ता।
सिरसा नदी के जीर्णांेद्धार के कार्य का जिलाधिकारी ने ग्राम सभा असुआ और ग्राम सभा चिरहुली में किया निरीक्षण।
युवाओं को इस कार्य में अपना योगदान देने के लिए किया प्रेरित।
सांती में बन रही अस्थाई गौशाला का निर्माण समय पर पूरा न करने के कारण ठेकेदार पर एफआईआर करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ आज जनपद के महत्वपूर्ण जन हितैषी स्थलों का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने ग्राम असुआ विकासखंड शिकोहाबाद में प्रधानमंत्री आवास सर्वे की स्थितियों को देखा, साथ ही साथ इस योजना में लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वार्ता भी की, जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हमारा प्रयास है कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न हा,े साथ ही साथ हमें यह भी प्रयास करना चाहिए कि कोई अपात्र व्यक्ति इस योजना से लाभान्वित न हो, उन्होंने परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी को निर्देशित किया कि ग्राम असुआ में मजरा अनुसार सचिवों की ड्यूटी लगाई जाए, जिससे सभी पात्र व्यक्तियों का चुनाव करके इस योजना से उन्हें आच्छादित किया जा सके।
जिलाधिकारी इस बात पर बेहद प्रसन्न नजर आऐं यहां पर जो भी आवास आवंटित हुए हैं, वह सब मातृशक्ति के नाम पर हैं, जो हमारे प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार है, उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण योजना में गांव के प्रधान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, इससे पूर्व परियोजना निदेशक ने इस योजना के बारे में वहां उपस्थित नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने इसके पश्चात् यहां चल रहे सिरसा नदी के पुनरोद्धार के कार्य को भी देखा, जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद की इस महत्वपूर्ण नदी को पुनर्जीवित करने में अपना योगदान करें, उन्होंने सभी युवाओं का भी आह्वान किया वह भी अपना श्रमदान इस महत्वपूर्ण योजना में करें, यह नदी जनपद में 108 किलोमीटर में फैली है, इसलिए इस नदी को पुनर्जीवित करना हम सभी का दायित्व है, उन्होंने वहां चल रहे नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को भी देखा और निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, कार्य निरंतर और जन सहयोग से संचालित होता रहे, इसके अलावा जिलाधिकारी इसी कार्य को देखने ग्राम सभा चिरहुली विकासखंड मदनपुर भी गए, जहां पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस नदी की पटरी को 5 फुट चैड़ा किया जाए, साथ ही साथ उन्होंने कहा की जगह-जगह चेक डैम बनाए जाए, साथ ही नदी की सफाई कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
साथ ही इस गांव में जिलाधिकारी ने पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया, यहां अध्ययनरत् विद्यार्थियों से उन्होंने वार्ता की और उनकी तैयारी को जायजा लेते हुए उन्होंने यह भी जानना चाहा कि इस पुस्तकालय से आपको कितना लाभ पहुंच रहा है, वहां उपस्थित विद्यार्थियों ने कहा कि यहां पर पुस्तकालय स्थापित होने से हम सबको ज्ञानअर्जन हेतु बाहर नहीं जाना पड़ता है, साथ ही साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु भी हमें यहां से काफी मदद मिलती है, जिलाधिकारी का इस कार्य के लिए छात्रों ने आभार भी व्यक्त किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने यहां पर एस0एस0जी0 की महिलाओं से भी वार्ता की उन्होंने कहा कि आप अपने उत्पाद के विक्रय हेतु ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों का सहारा लें, जिससे आपके उत्पादन अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके, बैंकों से लोन इत्यादि लेकर अपने समूह को और शक्तिशाली बनाएं, शासन और प्रशासन दोनों ही आपकी मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगा, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस गांव में कुल 9 समूह बने हैं, जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों की संख्या और बढ़ायें उन्होंने यहां पर समूह की महिलाओं से वार्ता भी की, सभी महिलाओं ने एक स्वर से कहा कि समूह से जुड़कर हम सभी की जीवन में क्रांतिकारी बदलाव उपस्थित हुआ है, इसके पश्चात् जिलाधिकारी ग्राम पंचायत सांती में बन रही अस्थाई गौशाला जो कि विकासखंड हाथवंत में स्थित है, का निरीक्षण करने गए, इस गौशाला को बनाने का कार्य 15 दिसंबर 2023 से शुरू हुआ था, जिसे दिसंबर 2024 में पूरा होना था परंतु अभी भी 25 प्रतिशत कार्य बाकी है, इस पर जिलाधिकारी अत्यंत नाराज दिखे, और इसका निर्माण कर रहे ठेकेदार पर एफआईआर करने के निर्देश दिए, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से यह भी कहा कि मनरेगा से यहां की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए, साथ ही यहां पर खड़ंजा इत्यादि का निर्माण भी कराया जाए, साथ ही उन्होंने कहां की यहां पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जाए, इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के साथ परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा आदि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।