प्रेस नोट थाना दक्षिण दिनाँक 02.03.2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वादी से मारपीट करना, गाली गलौज करना व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 202/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण 01. गिरजाशंकर पुत्र राजू निवासी पीपल वाली ग्राउण्ड हिमाँयूपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद 02. मनीष पुत्र नरेन्द्र राठौर निवासी गली नम्वर 03 हिमाँय़ूपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को मरघटी के पास खाली जगह से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर व एक-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल न0 यूपी 83 बीयू 6071 बरामद की गयी है । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
01-गिरजाशंकर पुत्र राजू निवासी पीपल वाली ग्राउण्ड हिमाँयूपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
02- मनीष पुत्र नरेन्द्र राठौर निवासी गली नम्वर 03 हिमाँय़ूपुर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारा शुदा अभियुक्तगण से बरामदगी का विवऱण –
1. एक मोटरसाइकिल यूपी 83 बीय़ू 6071
2. दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार अभियुक्त गिरजाशंकर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01- मु0अ0स0-204/2025 धारा 3/25 A Act थाना दक्षिण फिरोजाबाद
02- मु0अ0सं0 02/2021 धारा 13 जी एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
03- मु0अ0सं0 407/23 धारा 41/102 द0प्र0सं0 420/411/414 भादवि थाना दक्षिण
04- मु0अ0सं0 202/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0स0- 205/2025 धारा 3/25 A Act थाना दक्षिण
02. मु0अ0सं0 202/25 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण
गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 प्रशि0 सौरभ कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 1188 मोहित कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद जनपद फिरोजाबाद ।