सराहनीय कार्य दिनाँक 25-02-2025 थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना एका पुलिस टीम द्वारा थाना एका पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 27/25 से सम्बन्धित शातिर लुटेरे वितेन्द्र को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
 अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर , 01 खोखा कारतूस ,01 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटर साइकिल बरामद ।
 अभियुक्त पूर्व में भी कई चेन स्नैचिंग की घटना में शामिल था, जिसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी ।
 घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल कराया गया भर्ती ।
 अभियुक्त पर दर्ज है दो दर्जन अभियोग …..

दिनांक 19-02-2025 को थाना एका क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 25-02-2025 को अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना एका पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 19-02-2025 को थाना एका क्षेत्र में चेन स्नैचिंग करने वाला आरोपी पुनः किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा है ।

सूचना के आधार पर थाना एका पुलिस टीम द्वारा वाहन यार्ड के सामने सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । इसी दौरान एक बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति सिंघपुर रोड़ से वाहन यार्ड की तरफ आते हुए दिखाई दिया । पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, लेकिन हड़बड़ाहट में भागते समय उसकी बाइक फिसलकर गिर गई । खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया । आत्मरक्षार्थ थाना एका पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया । घायल व्यक्ति की पहचान चेन स्नैचिंग की घटना में संलिप्त अपराधी वितेन्द्र के रूप में हुई है । अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. वितेन्द्र पुत्र जयराम निवासी घडेरी थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

गिरफ्तारी का दिनाँक, व स्थान—
1. 25-02-2025 , वाहन यार्ड के सामने थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगी –
1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 01 जिन्दा कारतूस ।
3. 01 खोखा कारतूस ।
4. 01 मोटर साइकिल ।
5. 10,200 रुपये (लूटी हुई चैन बेचकर प्राप्त रुपये )

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
01- मु0अ0सं0-384/17 धारा 380 भादवि0 थाना भोगांव जनपद मैनपुरी ।
02- मु0अ0सं0-1410/17 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
03- मु0अ0सं0-26/17 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
04- मु0अ0सं0-1386/17 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
05- मु0अ0सं0-613/18 धारा 2/3 गिरोहबन्ध अधि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
06- मु0अ0सं0-472/17 धारा 342 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
07- मु0अ0सं0- 314/18 धारा 411,414 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
08- मु0अ0सं0-1168/17 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
09- मु0अ0सं0- 1363/17 धारा 380,411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
10- मु0अ0सं0-61/18 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
11- मु0अ0सं0-31/21 धारा 41/102 दंड प्रक्रिया संहित व 411/420/467/468/471 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी ।
12- मु0अ0सं0-1433/17 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
13- मु0अ0सं0-911/18 धारा 272,273,420 भादवि0 व 60,72 उ0प्र0 उत्पाद शुल्क आबकारी अधि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
14- मु0अ0सं0-71/18 धारा 380,411 भादवि0 थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ।
15- मु0अ0सं0-499/20 धारा 272 भादवि0 व 60(1) उ0प्र0 उत्पाद शुल्क आबकारी अधि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
16- मु0अ0सं0-2117/24 धारा 2/3 गिरोहबन्ध अधि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
17- मु0अ0सं0- 83/18 धारा 380,411,457 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।
18- मु0अ0सं0- 151/23 धारा 392 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
19- मु0अ0सं0- 94/22 धारा 379,411 भादवि थाना सैफई जनपद इटवा ।
20- मु0अ0सं0- 192/23 धारा 411,414,420,307 भादवि0 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
21- मु0अ0सं0- 120/17 धारा 457,308,411 भादवि0 थाना भौगांव जनपद मैनपुरी ।
22- मु0अ0सं0-1140/17 धारा 307,379,506 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.थानाध्यक्ष श्री रमित कुमार आर्य थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0प्र0 श्री शिवांग तोमर थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0प्र0 हर्षित कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 402 रवि चौधरी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5.उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
6.उ0नि0 श्री अर्जुन राठी थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
7.उ0नि0प्र0 श्री आकाश कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
8.उ0नि0प्र0 श्री पिन्टू कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
9.उ0नि0प्र0 श्री विपिन कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
10.का0 507 अवधेश कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
11.का0 1543 सत्यवीर सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh