प्रेस नोट यातायात दिनांक 25-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
�� सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें ��
।। सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा ।।
शासन की मंशा अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक / निदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देर्शों के क्रम में दिनांक 24.02.2025 एवं 25.02.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर /यातायात एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), फिरोजाबाद एवं यातायात निरीक्षक मय यातायात पुलिस टीम द्वारा जैनमन्दिर, जाटवपुरी, नगलाबरी, आसफाबाद एवं सेट्रल चौराहा बिना लाइसेंस / नाबालिग के ई-रिक्शा चालकों के विरूद्व एक व्यापक प्रवर्तन अभियान चलाया गया ।
उक्त सन्दर्भ के तहत अनाधिकृत एवं बिना पंजीयन वाले ई-रिक्शाओं पर उपसभ्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस का संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कुल 265 ई-रिक्शा चालकों को चैक किया गया । जिसमें बिना लाइसेंस ई-रिक्शा वाहन चालकों के 102 चालान एवं नाबालिक ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध 33 वाहनों को सीज किया गया, शम्मन शुल्क 1.30 लाख रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया है ।