248000 किसानों को मिली सम्मान निधि, किसानों के खिले चहरे।
पी0एम0 किसान योजना की 19वी0 किस्त प्रधानमंत्री जी द्वारा बिहार के भागलपुर से किसानों को जारी की गयी।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, फिरोजाबाद में किसान सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया जिसमें बढी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री जी के भाषण को सुना। इस अवसर पर उप कृषि निदेषक, सत्येन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के 248089 किसानों की सूची 19 वी0 किस्त के लिये भेजी गयी है इससे पहले 231936 किसानों को 18 वी0 किस्त प्राप्त हुयी थी। जिला कृृषि अधिकारी, सुमित कुमार चैहान ने किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा0 ओमकार सिंह यादव, डा0 सुभाष चन्द्र शर्मा ने विभिन्न कृषि तकनीकों एवं जायद की खेती विषेष रूप से उर्द, मूॅग एवं मक्का के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर कृषि प्रदर्षनी एसं ड्रोन प्रदर्षन का आयोजन भी किया गया।
सभी विकास खण्डों में भी किसान सम्मान समाहरोह का आयोजन विकासखण्ड सभागार में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया इसी प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायतों के ग्राम सचिवायल में भी कराया गया जिसमें बढी संख्या में किसानों ने प्रधानमंत्री जी के सजीव संबोधन को सुना।
कृषक राम सनेही निसावी गढी बस्ती विकास खण्ड टूण्डला, रामेष्वर दयाल ग्राम दौकंेली विकास खण्ड फिरोजाबाद ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली धनराषि को कृषि कार्यो में उपयोग की बात कही।
(सत्येन्द्र प्रताप सिंह
उप कृषि निदेशक
फिरोजाबाद