फिरोजाबाद/24 फरवरी/सू0वि0/
जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड द्वारा संचालित आज से प्रारम्भ हो रही हाइस्कूल और इण्टरमीडिएट की परिक्षाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु सिरसागंज स्थित गिरधारी लाल इण्टर काॅलेज व दिगम्बर जैन इण्टर काॅलेज में चल रही परिक्षाओं का निरीक्षण किया, और वहां उन्होने चल रही परिक्षाओं का जायजा लिया, साथ ही साथ उन्होने वहां सीसीटीवी कैमरें इत्यादि की भी जांच की, उन्होने परीक्षा की व्यवस्था में लगे सभी व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, कोई भी ऐसा परीक्षार्थी नही पाया जा रहा हो, जो किसी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहा हो, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया, साथ ही उन्होने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्रों की भी जांच की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिरसागंज, जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार इत्यादि मौजूद रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद