🔵♦️सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें ।♦️🔵
।। सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा ।।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के मद्देनजर जनपद में सुगम यातायात संचालित करने हेतु दिनाँक 26.02.2025 को क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण एवं यातायात निरीक्षक एवं अन्य यातायात पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाए जाने हेतु रूट डायवर्जन की कार्यवाही की गयी है ।
उपरोक्त के क्रम में दिनांक 25.02.2025 से 26.02.2025 तक प्रातः 10.00 बजे से प्रात: 16.00 बजे तक यातायात व्यवस्था सुगम बनाये जाने हेतु जनपद फिरोजबाद में निम्न स्थानों पर रूट डायवर्जन किया गया है ।
01. आगरा एवं फिरोजाबाद आने वाले वाहन एटा रोड पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । भारी वाहन टेडी बगिया से होते हुए बाया जलेसर रोड से होते हुए एटा जायेंगे ।
02. इटावा फिरोजाबाद से बाया एटा शिकोहाबाद रोड से होते हुए जसराना की ओर आने वाले वाहन घिरोर चौराहा से पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे । भारी वाहन घिरोर चौराहा से होते हुए मैनपुरी / एटा जायेंगे ।
03. भारी वाहन जरौली कट से शहर क्षेत्र में पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगें । इटावा एवं आगरा की तरफ आने जाने वाले भारी वाहन नये बाईपास से होते हुए गुजरेगें ।
04. नालबन्द चौकी से ई-रिक्शा व आटों बाजार की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
05. क्लब चौरहा से सेन्ट्रल चौरहे की तरफ जाने वाले ई-रिक्शा एवं आटो गाँधी पार्क की तरफ जाएगे ।
06. कोटला चुंगी से गंज मौहल्ला/बाजार की तरफ ई-रिक्शा एवं ऑटो पूर्णत प्रतिबन्धित रहेंगे ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh