अपडेट दिनाँक 22-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
शासन की मंशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में आज दिनांक 22/02/2025 को समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम द्वारा जनपद के वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों / ट्रकों को हटवाया गया व यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 13 वाहनों को सीज किया गया है तथा 838 वाहनों का चालान कर 9,72,000 /- रुपये का जुर्माना किया गया है ।
जनपद वासियों से फिरोजाबाद पुलिस की अपील है कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए ना करें अपितु यातायात नियमों का पालन करने से किसी भी प्रकार की सम्भावित दुर्घटना से बचा जा सकता है । आपका जीवन आपके परिवार के लिए अमूल्य है, कृपया यातायात नियमों का सदैव पालन करें एवं यातायात संकेतों व नियमों के प्रति अपने-अपने परिवारीजनों एवं रिश्तेदारों को अवश्य जागरुक करें । आपकी सुरक्षा, संकल्प हमारा ।।