प्रेस नोट थाना दक्षिण दिनाँक 22.02.2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण को चोरी की हुई एक टिर्री व दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अऩुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर दो अभियुक्तगण 01. सोनू पुत्र केरन सिह निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 02. विकाश पुत्र मुरलीधर निवासी हिमाँयूपुर पथवारी मन्दिर के पास थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद को नानक वाली गली स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की हुई एक टिर्री नम्वर यूपी 80JT1816 व दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्य़वाही कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
01-सोनू पुत्र केरन सिह निवासी राजा का ताल थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
02-विकाश पुत्र मुरलीधर निवासी हिमाँयूपुर पथवारी मन्दिर के पास थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवऱण —
1. एक टिर्री नम्वर यूपी 80 JT 1816
2. दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0- 475/2020 धारा 376/452/511 आईपीसी व 7/8 पोक्सो एक्ट थाना टूण्डला
2. मु0अ0स0-171/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना दक्षिण
3. मु0अ0स0-172/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
गिरफ्तार अभियुक्त विकाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0- 522/2023 धारा 3/25 आर्म्स थाना दक्षिण
2. मु0अ0स0-728/2024 धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस थाना दक्षिण
3. मु0अ0स0-171/2025 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना दक्षिण
4.मु0अ0स0-173/2025 धारा 3/25 आर्म्स थाना दक्षिण फिरोजाबाद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्रपाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री सिंहराज सिंह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
3. का0 415 सुजान सिह थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. का0 1550 विशेष राठी थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
6. का0 411 रिंकू कुमार थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।