प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 19-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस एवं एसओजी / सर्विलांस टीम द्वारा दिनांक 15-02-2025 को सोनू की हत्या करने वाले मूक बधिर अभियुक्त राजकुमार उर्फ गूंगा आलाकत्ल व घटना के समय पहने पेन्ट (खून लगा हुआ) सहित गिरफ्तार ।
मूक बधिर अभियुक्त द्वारा अपने पड़ोसी दोस्त सोनू की 500 रूपये के लेन देन को लेकर की गयी थी हत्या ।
मृतक की पहचान छिपाने के लिए अभियुक्त द्वारा चाकू से गला रेत कर धड़ अलग कर दिया, बाल को चाकू से छील कर, खोपड़ी को जला दिया तथा चादर से ढक दिया था ।
दिनांक 15.02.2025 को डायल 112 पर सूचना दी गयी कि मरघटी के पास खाली मैदान में एक लड़के की गर्दन कटा हुआ शव पड़ा है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना उत्तर पुलिस व फील्ड यूनिट द्वारा तुरंत घटनास्थल पर पहुँचते हुए देखा कि एक पुरुष का शव उम्र करीब 25 वर्ष मृत अवस्था में पड़ा हुआ है । मौके पर शव की शिनाख्त सोनू पुत्र स्व0 श्री अतर सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के रूप में की गयी । मृत्यु के सही कारणों का पता लगाने हेतु पुलिस टीम द्वार मृतक के शव को मोर्चरी भेजकर पंचायतनामा / पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल मे लायी गयी । थाना उत्तर पर मृतक की माँ श्रीमती सीता देवी पत्नी स्व0 श्री अतर सिंह निवासी बघेल कालोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 089/2025 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम एवं एसोजी / सर्विलांस टीम सहित कुल 03 टीमों का गठन किया गया ।
गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस साक्ष्य संकलन एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अभियुक्त राजकुमार उर्फ गूंगा पुत्र मुकट सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र 34 वर्ष को बैंदी की पुलिया थाना उत्तर फिरोजाबाद से दि0 18.02.205 समय 20.10 बजे गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनवारण किया गया ।अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । ।
पूछताछ का विवरणः-
विवेचक प्रभारी निरीक्षक उत्तर एवं स्पेशल एजूकेटर द्वारा अभियुक्त राजकुमार उर्फ गूंगा से मुकदमा उपरोक्त की घटना के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तर द्वारा पूछताछ की गई तो अभि0 राजकुमार उर्फ गूंगा द्वारा अपने हाव-भाव , इशारों व संकेतों द्वारा बताया कि मृतक सोनू मेरा दोस्त था जो मेरे घर के पास पड़ोस में रहता था । हम दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी तभी सोनू ने मेरी जेब से 500 रुपये निकाल लिये इसी बात पर लडाई हो गयी । मैंने खाली मैदान में झाड़ियों के पास गला दबाकर उसे मार दिया । मारने के बाद मैं घबरा गया और पहचान छिपाने के लिये घर से चादर चाकू व माचिस ले आया, चाकू से गला रेत कर धड़ अलग कर दिया, बाल को चाकू से छील कर, खोपड़ी को जला दिया तथा चादर से ढक दिया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1-राजकुमार उर्फ गूंगा पुत्र मुकट सिंह निवासी बघेल कॉलोनी थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद उम्र 34 वर्ष
बरामदगी –
1. एक अदद आला कत्ल चापड़
2. एक अदद पेन्ट अभियुक्त का घटना के समय पहना हुआ जिस पर खून लगा हुआ है
3. एक अदद माचिस
4. एक अदद प्लास्टिक का थैला
5. दो अदद चप्पल हवाई ग्रे कलर अभियुक्त की
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर, फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री दीपक तिवारी एसओजी प्रभारी जनपद फिरोजाबाद मय टीम ।
3. उ0नि0 श्री अमित तोमर सर्विलांस प्रभारी जनपद फिरोजाबाद मय टीम ।
4. उ0नि0 श्री सुनील कुमार चौ0प्र0 ककरऊ कोठी थाना उत्तर फिरोजाबाद
5. उ0नि0 श्री विधानचन्द चौ0प्र0 विभवनगर थाना उत्तर फिरोजाबाद
6. उ0नि0प्र0 श्री जसवन्त थाना उत्तर फिरोजाबाद
7. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर फिरोजाबाद
8. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
9. का0 725 सागर सरोहा थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद