फिरोजाबाद/14 फरवरी/सू0वि0/
बोर्ड परीक्षा में लगाये गये सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक घण्टे पहले पहुंचकर अपनी उपस्थिति में प्रश्नपत्र के लिफाफे खुलवायें और उत्तर पुस्तिका सील कराने तक तैनात रहेंगे- सीडीओ0
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर मेें हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, मुख्य विकास अधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 द्वारा आयोजित कराई जा रही हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने हेतु तैनात किये केन्द्र व्यवस्थापकोें एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को कड़े निर्देश दियें है कि वह प्रतिदिन बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टे पूर्व परीक्षा केंद्रोें पर पहुंचेगे और सारी व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अपनी पूरी देख-रेख में प्रश्नपत्र के लिफाफे खुलवायेंगे और इस आशय के अपने हस्ताक्षर भी करंेगे। उन्होने यह भी निर्देश दियें है कि पूरे परीक्षा समय में तैनात रहकर उत्तर पुस्तिका सील कराने तक परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहेंगे तत्पश्चात् अपनी उपस्थिति कंट्राॅल रूम में दर्ज करायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन परीक्षा पारदर्शितापूर्ण ढंग से कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मानिटरिंग किये जाने के उद्देश्य से कम्प्यूटर प्रणाली जिसमें वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरा, मॉनीटर, डी0वी0आर0, राऊटर डिवाइस, एवं हाईस्पीड ब्राडबैण्ड कनेक्शन लगे होने की अनिवार्यता के दृष्टिगत इन्हें सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में कियाशील रखना केन्द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी, उन्होने कहा कि इस कम्प्यूटर प्रणाली में जानबूझ कर विचलन या छेड़छाड़ को अनुचित साधन प्रयोग मानते हुए कार्यवाही की जाये, किसी प्राकृतिक आपदा व आकस्मिकता की स्थिति में इन उपकरणों के बन्द होने की दशा में केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल सूचित किया जाएगा, साथ ही इन्हें पुनः क्रियाशील करने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परिक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों एवं परीक्षा में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन अथवा इलैक्टाॅनिक उपकरणों को एक सुरक्षित बाॅक्स में रखवाया जाए, उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी परीक्षार्थी नकल सामग्री, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर अथवा किसी भी प्रकार के इलैैक्ट्राॅनिक डिवायस पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी वि0रा0 विशु राजा ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक नियुक्त होंगे, परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कक्ष निरीक्षकों से उनके परिचय पत्र, आधार कार्ड के साथ कक्ष निरीक्षण कार्य कराते हुए नकलविहीन परीक्षाएं सम्पादित कराना केन्द्र व्यवस्थापक का दायित्व होगा, उन्होने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित कर लें कि किसी भी दशा में विषय से सम्बन्धित अध्यापक को विषय से सम्बन्धित परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी न लगायी जाये, इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में आवंटित छात्रों के विद्यालय के शिक्षकों की ड्यूटी वाह्य कक्ष निरीक्षक के रूप में उस कक्ष में न लगायी जाये, उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर डयूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के परिचय पत्र अनिवार्य रूप से चैक किए जाऐं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक व नमामि गंगे, एस पी सिटी, समस्त उप जिलाधिकारी, डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार व सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी व केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहें।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।