प्रेस नोट थाना नसीरपुर दिनांक 14-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11-02-2025 को ग्राम हरिहा में वन विभाग की टीम के साथ मारपीट करने वाले पंजीकृत अभियोग में वाँछित अभियुक्त राजू गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में थाना नसीरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.02.25 को ग्राम हरिहा वन क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा वन विभाग टीम पर किये गये हमले व मारपीट के सम्बंध में थाना नसीरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-024/25 धारा 191(2) /191(3)/ 190/ 115(2)/ 118(1)/ 126(2) /121(1) /121(2) /132 /109 /310(2) /3(5) /317(3) बीएनएस व धारा 26 वन अधि0 से सम्बंधित अभियुक्त राजू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सिद्ध का पुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1-राजू पुत्र महेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सिद्ध का पुरा थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।

अभियुक्त राजू उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0-024/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1)/126(2)/121(1)/121(2)/ 132/109/310(2)/3(5)/317(3) बी0एन0एस0 व धारा 26 वन अधि0 थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद
2.मु0अ0सं0-105/24 धारा 147/323/504/506 भादवि0 थाना नसीरपुर जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थानाध्यक्ष श्री राजीव कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री जितेन्द्र गौतम थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 श्री जतिन पाल थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4.का0 247 सोनू कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 97 राहुल कुमार थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh