प्रेस नोट थाना जसराना दिनांक 13-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले 01 अभियुक्त रमेशचन्द्र को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा कूटरजित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करने वाले वांछित अभियुक्त रमेशचन्द्र उर्फ साधू पुत्र बलवन्त सिह को मुस्तफाबाद अवागढ़ तिराहे के पास गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के अन्य साथियों अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादिया श्रीमती गंगा श्री पत्नी श्री सूबेदार सिंह निवासी ग्राम गदनपुर थाना एका फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 03-10-2024 को अभियुक्तगण द्वारा वादी की बहुमूल्य जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अन्य किसी को बैनामा कर देने के सम्बन्ध मे थाना जसराना पर मु0अ0स0 367/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना के दौरान अभियुक्तगण का नाम प्रकाश में आया । जिसमें से 04 अभियुक्तगण 1.धनदेवी पत्नी स्व0 महावीर सिंह, 2.डालचन्द पुत्र स्व0 महावीर सिंह, 3.प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 महावीर सिंह, 4. सुमन बाबू पुत्र स्व0 महावीर सिंह निवासीगण गदनपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चुका है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. रमेशचन्द्र उर्फ साधू पुत्र बलवन्त सिह निवासी गदनपुर थाना एका फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0प्रशि0 श्री पुष्पेन्द्र सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh