🔵सराहनीय कार्य दिनांक 11-02-2025 थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।🔵
थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा 470 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. सुनील पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी पुलिस लाइन के पीछे नगला मुखराम थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद 2. प्रवेन्द्र कुमार पुत्र मातादीन राजपूत निवासी ग्राम वझेडा बुजुर्ग थाना अराव जनपद फिरोजाबाद 3. दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम लोधी निवासी ग्राम नगला मवासी थाना मटसैना जनपद फिराजाबाद को 470 ग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम पता-
1. सुनील पुत्र सुम्मेर सिंह निवासी पुलिस लाइन के पीछे नगला मुखराम थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. प्रवेन्द्र कुमार पुत्र मातादीन राजपूत निवासी ग्राम वझेडा बुजुर्ग थाना अराव जनपद फिरोजाबाद ।
3. दीपक कुमार पुत्र राधेश्याम लोधी निवासी ग्राम नगला मवासी थाना मटसैना जनपद फिराजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. शिव कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना मटसैना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0प्र0 अभय सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 123 जितेन्द्र सिंह थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 817 राजाभैया थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 830 कृष्णपाल थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद ।