फिरोजाबाद/10 फरवरी/सू0वि0/

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में राशन कार्डों की सत्यापन के संबंध में बैठक आहूत की गई, जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात सभी पूर्ति निरीक्षक यह सुनिश्चित करलें की अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर राशन पा रहे व्यक्तियों में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है, उनका सर्वे करें और पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करें, उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी कोटेदार राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अधिकाधिक संख्या में करें, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां राशन की दुकानों की नियुक्ति में विवाद की स्थिति हो रही है, वहां संबंधित तहसील और विकासखंड के अधिकारियों की संयुक्त टीम भेजकर आगामी 15 दिनों में राशन की दुकानों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मॉडल उचित दर की दुकानों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि जो मॉडल उचित दर की दुकानों के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उन्हें स्थानांतरित कर कोटेदारों से मार्च का राशन वितरण नए मॉडल शॉप से ही कराऐं, बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहें।
संलग्न फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh