फिरोजाबाद/10 फरवरी/सू0वि0/
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन, योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने हेतु तीनों पेंशनों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर बनाकर दो दिन का शिविर लगाना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया कि सभी ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार ए0डी0ओ0 पंचायत और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए, जिससे पेंशन पाने वालों की शिकायतों का समाधान भी हो सके, उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का माह फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी जांचोपरांत पात्र लाभार्थियों के भुगतान हेतु धनराशि की मांग विभाग को भेजना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों में छात्रवृत्ति का डाटा संशोधित करते हुए 10 फरवरी तक स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें, उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में संचालित कोचिंग सेंटर में नीट, यू0पी0एस0सी0 जे0ई0 की तैयारी कर रहे, छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाई जाए, जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का अधिकारी अधिनियम के अंतर्गत जांच व सत्यापन करने के उपरांत टी0 जी0 कार्ड एवं उनके प्रमाण पत्र जारी करें, उन्होंने निर्देशित किया कि लालऊ, सोफीपुर तथा छितरई में नवनिर्मित किये जा रहे छात्रावासों के लिए शासन से बजट की मांग हेतु मांग पत्र भेजा जाए, उन्होंने कहा कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में आगामी सत्र में विद्यालय छात्र क्षमता के अनुसार छात्रों का शत-प्रतिशत प्रवेश कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
संलग्न फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।