सराहनीय कार्य दिनाँक 08-02-2025 थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा शातिर लुटेरे अभियुक्त राजकुमार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार ।
घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया ।
अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर , 02 खोखा कारतूस ,02 जिंदा कारतूस, एक अपाचे मोटर साइकिल व चोरी के 10,600 रुपये बरामद ।
दिनांक 20-12-2024 को वादी द्वारा 1,00,000 रुपये चोरी होने के सम्बन्ध में थाना शिकोहाबाद पर तहरीर दी गयी थी । जिसके आधार पर थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 773/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया था । इसी क्रम में दिनांक 08-02-2025 को अपराधों की रोकथाम एंव वांछित अभियुक्तगण की तलाश हेतु चलाने जा रहे अभियान के दौरान थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत अभियोग 773/2024 में वांछित अभियुक्तगण अपाचे मोटरसाइकिल से, फिर से आज घटना करने की फिराक में कस्बा शिकोहाबाद में घूम रहे है । सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा मैनपुरी रोड़ पर गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास सघन चैकिंग अभियान चलाया गया । एक मोटरसाईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया । पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने लगे जिससे हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया । एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है । फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है । घायल व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र भागीरथ निवासी जयसिंह की मढैया थाना जैतपुर जनपद कमिश्नरेट आगरा के रुप में हुई है । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. राजकुमार पुत्र भागीरथ निवासी जयसिंह की मढैया थाना जैतपुर जनपद कमिश्नरेट आगरा ।
2.
गिरफ्तारी का दिनाँक, व स्थान— दिनांक 08-02-2025, मैनपुरी रोड़ गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास थाना क्षेत्र शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
बरामदगी –
1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2. 02 जिन्दा कारतूस ।
3. 02 खोखा कारतूस ।
4. 10,600 रुपये ।
5. 01 चोरी की अपाचे मोटर साइकिल ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
01-मु0अ0सं0 773/2024 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस थाना शिकोहाबाद ।
02- मु0अ0सं0 78/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. निरीक्षक अपराध श्री ओंकारनाथ यादव ।
2. उ0नि0 विजय गोस्वामी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री चमन शर्मा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5. उ0नि0 राजकुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
6. उ0नि0 निशान्त कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
7. का0 1409 विजय कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
8. का0 1261 अमन अवस्थी थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।