प्रेस नोट दिनांक 08-02-2025 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे जनपद वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व मे थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0030/2025 धारा 69/316(2)/352/351(2) बी0एन0एस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र मुकुट सिंह निवासी स्यौड़ा थाना जसराना फिरोजाबाद को एल आर तिराहे बाई पास के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र मुकुट सिंह निवासी स्यौड़ा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0सं0 0030/2025 धारा 69/316(2)/352/351(2) बी0एन0एस थाना जसराना फिरोजाबाद ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0उ0नि0 श्री विवेक चौहान थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh