प्रेस नोट थाना रसूलपुर दिनांक 07-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0433/2024 में वांछित 01 अभियुक्त नदीम को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान मु0अ0सं0 0433/2024 धारा 64(1),115(2),351(2),352 बीएनएस थाना रसूलपुर के वांछित 01 अभियुक्त नदीम पुत्र साबिर निवासी राही नगर, गालिब नगर, थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को हींग की मण्डी थाना कोतवाली कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का विवरण –
1. नदीम पुत्र साबिर निवासी राही नगर, गालिब नगर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद ।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 0433/2024 धारा 64(1),115(2),351(2),352 बीएनएस थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार रसूलपुर, फिरोजाबाद
2- उ0नि0 विमल कुमार, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
3- प्रशिक्षु उ0नि0 आदित्य प्रताप सिंह, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
4- मु0आ0 754 रेशमपाल, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
5- का0 306 रोकी तोमर, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद
6- का0 1553 विशाल कुमार, थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद