प्रेस नोट थाना बसई मौहम्मदपुर दिनाँक 06-02-2025 जपनद फिरोजाबाद ।
थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 09/2025 में वांछित अभियुक्त महताब को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 09/2025 धारा 85/115(2)/352/351(2)/79/69 बीएनएस0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त महताब पुत्र जन्डेल सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद को सोफीपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. महताब पुत्र जन्डेल सिंह निवासी ग्राम नसीरपुर थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. विपिन कुमार थानाध्यक्ष थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
3. हे0का0 539 चन्द्रभान सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।
4. चालक का0 1006 डिगम्बर सिंह थाना बसई मौहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद ।