प्रेस नोट थाना शिकोहाबाद दिनाँक 06-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वाले अभियुक्त ओमवीर को किया गया गिरफ्तार ।
थाना शिकोहाबाद में जिला खनन अधिकारी फिरोजाबाद श्री मफतलाल द्वारा दिनाँक 05.02.2025 को अभियुक्त ओमवीर सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम जसलई थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद आदि 05 नफर के द्वारा संगठित गैंग बनाकर अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बिना अनुमति के ग्राम छीछामई में मिट्टी की चोरी कर अवैध रूप से खनन/परिवहन करना तथा कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने एवं 01 टैक्टर व ट्रॉली अवैध खनन की गयी मिट्टी के साथ कब्जे में लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 68/2025 धारा 121(1)/132/303(2)/317(2)/111(1) बीएनएस0 व 4/21 खान एवं खनिज (विनियमन एवं विकास) अधि0 1957 पंजीकृत कराया था ।
उक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद की पुलिस टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम छिछामई के जंगल से अभियुक्त ओमवीर सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम जसलई थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1.ओमवीर सिंह पुत्र राकेश कुमार निवासीगण ग्राम जसलई थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त ओमवीर-
1. मु0अ0सं0 68/2025 धारा 121(1)/132/303(2)/317(2)/111(1) बीएनएस व 4/21 खान एंव खनिज (विनियमन एवं विकास) अधि0 1957 थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 211/19 धारा 3/57 उत्तर प्रदेश उपखानिज (परिहार) नियमावली, 1963 व 21 अवैध उत्त्खनन अधिनियम 1957 ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 चमन कुमार शर्मा थाना शिकोहाबाद जनपद जिला फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री नवीन कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद जिला फिरोजाबाद ।
4. है0का0 माधव सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद जिला फिरोजाबाद ।