जहां-जहां आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणधीन है वहां पर दिनांक 25 फरवरी तक सारे काम अवश्य कर लिये जाये।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त सीडीपीओ, सुपरवाइजरों व खंड विकास अधिकारियों की उपस्थिति में सैम बच्चों की अध्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों पर इंफ्राकिट (खिलौना एवं कुर्सी, मेज), आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हॉट कुक्ड फूड मिल, अनुपूरक पुष्टाहार इत्यार्थी के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी इस बात पर काफी नाराज दिखे इन योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षात्मक बुकलेट समुक्षित तरीके से नहीं बनी है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन नगर पंचायत में आंगनबाड़ी सेन्टर नहीं है वहां आंगनबाड़ी सेन्टरों का निर्माण अवश्य कराये।
जिलाधिकारी ने कहा हर वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र होना चाहिये शिकोहाबाद के सीडीपीओ के ऊपर जिलाधिकारी इस बात पर काफी नाराज दिखे क्योंकि यहां पर राशन वितरण का कार्य समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है उन्होंने कहा कि इसमें सुधार नहीं आया तो आपके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर अपने-अपने यहां 100 प्रतिशत राशन वितरण कराये साथ ही साथ जिलाधिकारी ने इंफ्राकिट हर जगह उपलब्ध हो ऐसी व्यवस्था करने की बात कही साथ ही साथ जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि लरनिंग लैब पर जो 18 पैरामीटर है उसको पूरा किया जाये शासन द्वारा निर्देशित है कि हर ब्लॉक में एक लरनिंग लैब बने जिसमें एक मॉडर्न आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाये जिसमें 18 पैरामीटर की बात की गयी हैं जिसमें बाल सुलभ शौचालय हो रैंप हो साथ ही साथ छोटे बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर हो, साथ ही साथ बच्चों के लिए वालसुलभ पेंटिंग की व्यवस्था हो अर्थात हर चीजे आधुनिक व्यवस्था से लैस हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सर्वे कराकर सही स्थिति से अवगत कराये, जिलाधिकारी ने पोषण एप पर भरे जाने वाले आंगनबाड़ियों का डाटा की जानकारी चाही आंगनबाड़ी के गृह भ्रमण इत्यादि का डाटा इस पर फीड रहता है जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तुरन्त 5 आंगनवाड़ी कार्यकत्री से बात कर उनके कार्यों का विवरण लें साथ ही सैम बच्चों का सर्वे कर उनका डाटा निकाले जिससे उनकी पहचान हो सकेें। वहां हॉट कुक्ड फूड मिल की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि इसके आंगनबाड़ी के बच्चों को भोजन मेनू के अनुसार मिले। राशन वितरण का कार्य अवश्य कराए, आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के विषय में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जहां-जहां आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणधीन है वहां पर दिनांक 25 फरवरी तक सारे काम अवश्य कर लिये जाये साथ ही साथ जिन केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है वहां पर बिजली की व्यवस्था कर ली जाए अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें, उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य में तेजी और तत्यपरता लाएं जिससे शासन के उद्देश्य आपके द्वारा पूर्ण हो सकें।