-ःः प्रेस विज्ञप्ति:ः–
जनपद फिरोजाबाद में वर्ष-2024-25 हेतु उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत मत्स्य पालको व मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं अन्तर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम हेतु इच्छुक मत्स्य पालक मत्स्य विभाग में दिनांक 14.02ण्2025 तक आवेदन कर सकेंगे। इस हेतु मत्स्य पालक अपना आवेदन,आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,बी0पी0एल0 कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य,कमरा नं0 108 प्रथम तल विकास भवन धबरई फिरोजाबाद में उपलब्ध करा दें।
About Author
Post Views: 4,068