दिनांक 05 फरवरी 2025

फिरोजाबाद स्थापना के 36 वर्ष पूर्ण होने पर विकास भवन सभागार कक्ष में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला जज श्री हरवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी शत्रौहन वैश्य, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रेमचन्द राम, विकास भवन के नाजिर कासिम अली सहित समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर बोलते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हमारा विकास भवन सबसे निचले खड़े व्यक्ति को लाभ पहुॅचाने हेतु कृत संकल्पित है हमारा प्रयास है कि महिलाओं, बच्चों और किसानो के लिये जो भी योजनाएं संचालित हैं उसका लाभ उनको अवश्य मिले, साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हॅू कि हमारे सभी अधिकारी/कर्मचारी सच्चे मन से अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये पात्र व्यक्तिओें को लाभ पहुॅचायेगें। इस अवसर पर बोलते हुये जिला जज श्री हरवीर सिंह ने कहा कि सच्चे मन से समर्पित होकर आप सब अपना कार्य करें, कोई कर्मचारी बड़ा या छोटा नहीं है, सभी को मिले हुये दायित्व महत्वपूर्ण हैं, उन दायित्वो का पालन करना आप सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के कर्तव्य पालन और सामथ्र्य से ही मजबूत राष्ट्र की नींव पड़ती है। वास्तव में मानव की सेवा भगवान की सेवा से भी बढकर है, हम सबको मिलकर राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान करना चाहिये क्यांेकि अकेला व्यक्ति कुछ भी नहीं कर सकता, सामूहिकता ही सफलता की सीढी है, उन्हीं व्यक्तिओं को लोग याद रखते हैं जिन्होंने समाज और राष्ट्र के लिये कुछ किया है। उन्होंने कहा कि सबके साथ मधुर व्यवहार करते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे जनपद के हर नागरिक की समस्या दूर हो सके और जनपद के साथ-साथ देश और प्रदेश भी आपके योगदान से नित्य नई ऊॅचाईयों को छुये। यही हमार प्रयास होना चाहिये अगर कहीं पर मनुष्य के रूप में आपसे गलती हो जाती है तो उसको भूलकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढें।
संलग्नक- फोटो।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh