माननीय श्री हरवीर सिंह, अध्यक्ष / जिला जज महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 04.02.2025 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 08.03.2025 के संदर्भ में विद्युत विभाग की बैठक जनपद न्यायालय, फिरोजाबाद के सभागार में श्री इफराक अहमद, विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम, फिरोजाबाद की अध्यक्षता एवं श्री पीयूष सिद्धार्थ सचिव/अपर जिला जज फिरोजाबाद की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी, जिसमें श्री कालीचरन, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-1 फिरोजाबाद, श्री मगेन्द्र कुमार अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-2 फिरोजाबाद, श्री राहुल सिंह, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड, जसराना, श्री प्रवीन कुशवाहा, उपखण्ड, अधिकारी, दबरई, श्री लालजी सोनकर, उपखण्ड अधिकारी, मक्खनपुर, श्री देवेन्द्र कुमार, उपखण्ड अधिकारी, टूण्डला एवं श्री योगेन्द्र पाल सिंह, विद्युत विभाग के अधिवक्ता उपस्थित रहे। विशेष न्यायाधीश श्री इफराक अहमद द्वारा सभी को निर्देशित किया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर उनके निस्तारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें एवं लोक अदालत का प्रचार-प्रसार विभागीय स्तर पर करें जिससे कि विद्युत उपभोक्ताओं के लम्बित मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण हो सके।
सचिव श्री पीयूष सिद्वार्थ द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, घरेलू हिंसा, भरण पोषण, एन आई एक्ट, श्रम, चकबन्दी, राजस्व, स्टॉम्प, बैंक ऋण, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम व शमनीय फौजदारी वादों आदि का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो सकता है।
पीयूष सिद्वार्थ,
अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
फिरोजाबाद ।