*प्रेस नोट दिनांक 02-02-2025 थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद*

 *थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोटर साइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
 *अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद एक्टिवा स्कूटी बरामद ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैंकिंग के दौरान पंजीकृत मु0अ0स0 058/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद तथा मु0अ0स0 103/25 धारा 303(2) बीएऩएस थाना दक्षिण, मु0अ0स0 104/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए चार अभियुक्तगण 1. संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चौवा पुत्र भूरी सिंह 2. अजय पुत्र केशव देव 3. सोनू पुत्र पप्पू 4.राजू पुत्र सौपाली को रहना की पुलिया थाना उत्तर फिरोजाबाद से दिनांक 01.02.2025 समय 19.55 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 05 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद एक्टिवा स्कूटी बरामद की गयी । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चौवा पुत्र भूरी सिंह निवासी सिरगमा थाना जलेसर जिला एटा ।
2. अजय पुत्र केशव देव निवासी पवरा थाना जलेसर जिला एटा ।
3. सोनू पुत्र पप्पू निवासी रहना थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद ।
4. राजू पुत्र सौपाली निवासी महानवई थाना जलेसर जिला एटा ।
5.
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त संदीप-*
1.मु0अ0स0 064/2025 धारा 35/106 सीआरपीसी व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 058/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 103/25 धारा 303(2) बीएऩएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 104/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय-*
1.मु0अ0स0 064/2025 धारा 35/106 सीआरपीसी व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 058/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 103/25 धारा 303(2) बीएऩएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 104/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0स0 360/2023 धारा 413/414 भादवि थाना कासगंज जनपद कासगंज ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त सोनू-*
1.मु0अ0स0 064/2025 धारा 35/106 सीआरपीसी व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 058/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 103/25 धारा 303(2) बीएऩएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 104/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

*आपराधिक इतिहास अभियुक्त राजू-*
1.मु0अ0स0 064/2025 धारा 35/106 सीआरपीसी व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद
2. मु0अ0स0 058/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 103/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0स0 104/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना दक्षिण फिरोजाबाद ।

*बरामदगी का विवरण -*
1. स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 रंग ब्लू ब्लेक बिना नम्बर प्लेट के चैसिस नं0- MBLHA10EJ8HH12747, रजि नं0 UP83 N 5468 तथा इंजन नं0- HA10EA8HH20849 ।
2. हीरो स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 रंग ब्लेक बिना नम्बर प्लेट के चैसिस नं0- MBLHAW11XNHB98155, रजि नं0 UP83 BH 2316 तथा इंजन नं0- HA11EVNHB72955.
3. स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 रंग ब्लेक बिना नम्बर प्लेट के चैसिस नं0- MBLHAR077JHG45090, रजि नं0 UP83 AS 2823 तथा इंजन नं0- HA10AGJHG55194.
4. स्पेलेण्डर प्लस मो0सा0 रंग ब्लेक बिना नम्बर प्लेट के चैसिस नं0- MBLHA10EJ9HF21926, रजि नं0 UP86 H 0112 तथा इंजन नं0- HA10EA9HF65667.
5. सुपर स्पेलेण्डर मो0सा0 रंग ब्लेक रजि नं0 UP83 AD 9118, चैसिस नं0- MBLJA05EME9B20149 तथा इंजन नं0- JA05ECE9B20150 है ।
6. एक्टिवा स्कूटी रंग रेड बिना नम्बर प्लेट के चैसिस नं0 ME4JF504KF7390329, रजि नं0 UP83 AH 0947 व इंजन नं0 JF50E72390432.

*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
1. दिनांक 01.02.2025 , रहना की पुलिया उत्तर फिरोजाबाद

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2. अपराध निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र सोंलकी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री गौरव वर्मा चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 श्री अमित कुमार तोमर प्रभारी मय सर्विलांस टीम जनपद फिरोजाबाद ।
5. है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
7. है0का0 807 नीलेश सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
8. है0का0 481 संदीप सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
9. का0 743 सत्यवीर सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
10. का0 581 इस्तिकार अहमद थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
11. का0 1168 रोहन दीक्षित थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh