प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 01-02-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मंदिर से हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर अनवारण करते हुए एक बाल अपचारी को एक अदद लोहे की हथौड़ी व 1500 रूपये सहित पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/31-01-2025 को झूलेलाल मंदिर में चोरी करने वाले एक बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जिसके कब्जे से चोरी के 1500 रुपये नगद व 01 अदद लोहे की हथौडी बरामद की गयी है ।
बालअपचारी द्वारा पूछताछ में बताया कि दिनांक 30/31.01.2025 की रात में मधुबन एन्कलेव की तरफ से खडे बैण्ड पर चढकर मन्दिर की छत्त से झीने पर पहुँचे झीने पर लगे गेट की जाली को अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर लोहे की हथौडी से तोडा था बाद में उसी हथौडी से मैंने झूलेलाल मन्दिर पर रखी गुल्लक को तोडा था जिसमें से करीब 6000 रूपये निकले थे । हम तीनों ने 2-2 हजार रूपये आपस में बाँट लिये थे । मेरे हिस्से में 2 हजार रूपये आये थे जिसमें से 500 रूपये खर्च हो गये और 1500 रूपये जो मेरे पास से मिले है वो मन्दिर की गुल्लक के ही हैं । उक्त सम्बन्ध में थाना उत्तर पर मु0अ0सं0 063/25 धारा 331(4)/305/351(2)/317(2) बीएनएस में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
बरामदगी
1-एक अदद लोहे की हथौडी व
2-1500/- रूपये नगद ।
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2. अपराध निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह सौलंकी थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 आनन्द कुमार चौकी प्रभारी गांधी पार्क थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी आसग्रान थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
5. का0 1168 रोहन दीक्षित थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
6. का0 1554 अजय कुमार थाना उत्तर फिरोजाबाद ।