प्रेस नोट कुर्की थाना उत्तर दिनांक 29-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चौथ वसूली, अपहरण, हत्या का प्रयास, षड़यंत्र, धोखाधड़ी, हेराफेरी, छल कपट व कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी बैनामा कराने वाले गैंगलीडर / हिस्ट्रीशीटर / अपराध माफिया अभियुक्त साजिद खान की थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा धारा 14(1) गिरोहबन्द अधिनियम के अन्तर्गत मूल्य 81,28,240 रूपये (81 लाख 28 हजार दो सौ चालीस रूपये) की अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर कुर्क करते हुए की गयी जब्तीकरण की कार्यवाही ।

🟩 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही ।
🟩 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त साजिद खान द्वारा लगातार अपराध कारित कर अवैध चल / अचल सम्पत्ति अर्जित की गयी है ।
🟩 गैंगस्टर साजिद खान पर जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग हैं पंजीकृत….

🟩 पूर्व में अभियुक्त साजिद खान की मु0अ0सं0 154/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत दिनांक 09-04-2024 को कुल 2,51,97,473 रूपये ( दो करोड़ 51 लाख 97 हजार 4 सौ तिहेत्तर रूपये), दिनांक 07-05-2024 को कुल 41,52,160 रूपये (41 लाख 52 हजार एक सौ साठ रूपये) व दिनांक 06-08-2024 को कुल 32,02,287 रूपये ( 32 लाख 02 हजार दो सौ सतासी रूपये) इस प्रकार तीन बार में कुल 3,25,51,920 रूपये (03 करोड़ 25 लाख 51 हजार नौ सौ बीस रूपये) की चल / अचल सम्पत्ति को कुर्क करते हुए जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है ।
🟩 दिनांक 28-01-2025 को गैंगलीडर / हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त साजिद खान को अपराध माफिया के रूप में घोषित किया गया है जिसे थाना दक्षिण पर संख्या-अ0मा0-01/2025 पंजीकरण करते हुए अभियुक्त की निगरानी प्रारम्भ की गयी है ।
🟩 अपराध माफिया / हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अपने सगे भाई नवेद के साथ मिलकर गम्भीर अपराध कारित करता है । अभियुक्त नवेद पर भी जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत………
🟩 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को अक्षुण बनाए रखने के प्रति है कटिबद्ध….

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh
preload imagepreload image