अपडेट दिनांक 24-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में रेसर बाइक से स्टंट करने वालों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी यातायात व प्रभारी निरीक्षण दक्षिण मय पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी, को हिरासत लेकर उक्त बाइक को सीज करते हुए 27,500 रूपये का चालान किया गया है साथ ही फैजान उपरोक्त के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई गयी है । कृपया यातायात के नियमों का पालन करें ।
About Author
Post Views: 1,574