#Operation Conviction
🔷 Meticulous Investigation & Prosecution 🔷
श्रीमान डीजीपी महोदय उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल फिरोजाबाद द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुये ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर थाना दक्षिण पर पंजीकृत अभियोग में अभियुक्त पप्पू को मा0 न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए 04 वर्ष 03 माह का कारावास एवं 01 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
थाना शिकोहाबाद के मु0अ0सं0 180/2004 धारा 392/506 भादवि व मु0अ0सं0 165/2004 धारा 392/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त पप्पू पुत्र कल्लू निवासी मुजाहिद नगर थाना रामगढ़ को मा0 न्यायालय एडीजे-02 द्वारा दोषी पाते हुए 04 वर्ष 03 माह का कारावास एवं 01 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
अभियुक्त को सजा दिलाने में अभियोजक श्री ललित कुमार बघेल एवं कोर्ट पैरोकार का0 विकास सिंह का विशेष योगदान रहा ।