प्रेस नोट थाना दक्षिण दिनाँक 22/01/2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल से स्टंट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन अभियान के दौरान थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा जैन मन्दिर पर चेकिंग के दौरान एक बुलट मोटरसाइकिल पर सवार 02 स्टंट बाइकर्स 1. आकाश चौहान पुत्र मान सिंह चौहान निवासी आसफाबाद शान्ति नगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद 2. विशाल पुत्र पन्नालाल निवासी आसफाबाद शान्ति नगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद को स्टंट बाजी करते समय अन्तर्गत धारा 126/135/170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों की मोटरसाइकिल बुलट रजि0 न0 यूपी 83 बीएन 6833 को 207 mv act / rash driving के तहत सीज करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. आकाश चौहान पुत्र मान सिंह चौहान निवासी आसफाबाद शान्ति नगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
2. विशाल पुत्र पन्नालाल निवासी आसफाबाद शान्ति नगर थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद ।
सीजशुदा मोटरसाइकिल का विवरण —-
1. बुलट मो0सा0 – रजि0 न0 यूपी 83 बीएन 6833 ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री योगेन्द्रपाल सिह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेश गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 मो0 नफीस थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 1069 पवन कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।