नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती (पराक्रम दिवस-2025) के अवसर पर दिनांक 23.01.2025 को प्रत्येक जनपद में पूर्वान्ह 11:00 बजे कक्षा-8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुये सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने तथा उपर्युक्त समस्त विद्यालयों से विद्यार्थियों को मानव श्रंखला में सम्मिलित कराते हुये समरल प्रतिभागीय सडक सुरक्षा शपथ ग्रहण करेंगे। मानव श्रृंखला का निर्माण प्रत्येक जनपद में एक स्थान पर विशालजाय सड़क सुरक्षा के चिन्हों (हेलमेट, सड़क सुरक्षा मस्कट, ट्रैफिक लाईट इत्यादि) की स्थायी / कन्वर्टिविल प्रतिकृति बनाते हुये किया जा सकता है।
उक्त के सम्बन्ध में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जागरूक करते हुये मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अटल पार्क फिरोजाबाद में व्यापक स्तर पर किया जायेगा तथा उक्त मानव श्रंखला में सड़क सुरक्षा के समस्त स्टेक होल्डर विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों, एन०जी०ओ०, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड इत्यादि के प्रतिनिधियों का सहयोग प्राप्त कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
अतः उक्त आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद की देखरेख में आयोजित किया जायेगा तथा उन्हें निर्देशित किया जाता है कि कृत कार्यवाही का समस्त विवरण फोटोग्राफ सहित सूचना उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय फिरोजाबाद की ईमेल आईडी artofi-up@nic.in पर उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
(रमेश रंजन)
जिलाधिकारी
फिरोजाबाद।