🔵प्रेस नोट दिनांक 21-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।🔵

📌श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस के निर्देशानुसार आमजन में साइबर क्राईम जागरूकता तथा युवाओं व सोशल मीडिया इन्फलूएंसर की डिजीटल वॉरियर के रूप में भागीदारी हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।📌

 इसी क्रम में जनपद फिरोजाबाद में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला का किया गया आयोजन ।

 सिरसागंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित क्षेत्रीय इंटर कॉलेज के छात्र / छात्राओं को साइबर सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21-01-2025 को थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में साइबर क्राइम जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में पुलिस टीम द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध/अपराधियों से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि अपने मोबाईल, लैपटॉप आदि में बिना जानकारी के कोई भी एप्लीकेशन इन्स्टॉल न करें क्योंकि वह आपकी निजी जानकारी को चोरी कर सकते हैं, इसके साथ ही अपनी निजी जानकारी को सोशल मीडिया अथवा किसी अनभिज्ञ व्यक्ति के साथ शेयर न करें तथा प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । अपना बैंक खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें । इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा लोगों को डिजिटल अरेस्ट के बारे में जागरूक करते हुए बताया गया कि पुलिस कभी-भी लोगों को डिजिटल अरेस्ट नहीं करती है।
साइबर फ्रॉड/धोखाधड़ी होंने पर तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नंबर📞1930 पर कॉल करें अथवा अपने निकटतम थाने की साइबर हेल्प डेस्क से सम्पर्क करें । इसके साथ ही उपस्थित लोगों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और साइबर अपराध के विरूद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में डिजिटल वॉरियर के रूप में भागीदारी करने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार