फिरोजाबाद/19 जनवरी/सू0वि0/
मा0 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया ग्राम रूधऊ मुस्तकिल में भूमि पूजन व शिलान्यास।
विशाल जन समूह की उपस्थिति में मा0 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने टूंडला के ग्राम रूधऊ मुस्तकिल में मिनी औद्योगिक केंद्र का भूमि पूजन व शिलान्यास किया, यहां पर कुल 62 प्लॉट है इसमें 540 वर्ग मीटर से लेकर 1110 वर्ग मीटर तक का प्लॉट उपलब्ध होगा, यहां पर उद्यमियों को 99 वर्ष का पट्टा आवंटन किया जाएगा, जमीन की कीमत का 10 फीसदी तत्काल जमा करना होगा, शेष धनराशि आगामी 15 वर्षों में किस्त के रूप में देना होगी, यहां उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विभाग द्वारा ऋण भी प्रदान किया जाएगा, जिस उद्यमी को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, उसके अलावा कोई भी व्यक्ति कोई और रोजगार यहां नहीं कर सकता, इस समस्त मिनी औद्योगिक क्षेत्र रूधऊ मुस्तकिल में 19.46 एकड़ भूमि चिन्हित है।
मा0 पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र से तेज गति से विकास की संभावना बनेगी, यहां पर उपस्थित उद्योगपतियों से मेरी यह उम्मीद है कि वह इस औद्योगिक स्थापना में अपना योगदान देंगे, ऐसे बीहड़ क्षेत्र में उद्योग स्थापित होना, इस जिले की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, उच्च कानून व्यवस्था ही ऐसे उद्योग और विकास के रास्ते खोलता है, उच्च कानून व्यवस्था होने से अब उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की अवधारणा तेजी से बदल रही है, 40 करोड़ निवेश का प्रस्ताव प्रदेश में आना एक बड़ी उपलब्धि है, अब उत्तर प्रदेश तेजी से औद्योगिककरण की रहा की और बढ़ रहा हंैै।
अब बाहर के देश अब यहां निवेश करने को आतुर दिखाई दे रहे है, यहां पर औद्योगिक विकास से अपने घर पर युवाओं को रोजगार मिल सकेगा, हमारा यह प्रयास है कि यहां पर पर्यटन के द्वारा भी विकास के रास्ते खुलें, यहां पर आधुनिकतम ग्लास म्यूजियम का निर्माण हो रहा है, बटेश्वर पर्यटन का एक आकर्षण केंद्र बनने जा रहा है, वहीं रपड़ी में ईको टूरिज्म का विकास किया जा रहा है।
इन तीनों पर्यटन स्थलों की एक चयन श्रृंखला स्थापित की जा रही हैं, जिससे यहां पर्यटक अधिक से अधिक आ सके, उन्होंने उद्योगपतियों से अपील की है, कि जिला का पैसा जिले में ही खर्च हो, जिससे इसकी दिशा और दशा बदल सके, इस अवसर पर विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा कि इस मिनी औद्योगिक क्षेत्र से यहां की जनता के लिए वृहद रोजगार के द्वार खुलेंगे, जिससे इस पिछड़े इलाके का कायाकल्प हो सकेगा, वहीं जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि जिस तरह से यहां मिनी औद्योगिक क्षेत्र स्थापित कियें जा रहे हैं, उससे यह जिला उद्योग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर सकेगा, यहां पर एक्सपोर्ट के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे यह क्षेत्र देश भर में अपनी पहचान कायम कर सके, इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम विकास के साथ विरासत को भी सजों हो रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि यहां पर आयुष्मान कार्ड और फार्मर रजिस्ट्री वितरण का लाभ आप सब उठा सकते हैं, इससे पूर्व माननीय मंत्री जी, विधायक टूण्डला, जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत मोमेंटो देकर किया, इस अवसर पर उद्योगपति ओम ग्लास इंडस्ट्री के निदेशक प्रदीप गुप्ता, राजकुमार मित्तल, राजीव अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही साथ इस अवसर पर लाभार्थियों को विशिष्ट जनों के हाथों सम्मानित भी किया गया, जिनमें उपायुक्त स्वतः रोजगार के क्षेत्र में रीना देवी, ज्ञान प्रवाह, ललिता इत्यादि को, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में राम लखन व मुख्यमंत्री आवास योजना के संबंध में कल्पना देवी, इसी तरह से कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित स्वाति कुमारी को, घरौनी में पंचम सिंह, हरि सिंह, पदम सिंह को, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत गौरव जैन इत्यादि को सम्मानित किया गया, इस मौके पर दिव्यांगजनोें को ट्राईसाइकिल का वितरण किया, इस अवसर पर नारखी और टूंडला के ब्लॉक प्रमुख, टूंडला के चैयरमैन, उप जिलाधिकारी टूंडला गजेन्द्र पाल सिंह, परियोजना निदेशक सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।