प्रेस नोट दिनांक 19-01-2025 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा दूसरी शादी कर पत्नी का उत्पीड़न करने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन मे अपराधियो के विरुद्ध जनपद मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 19.01.2025 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा थाना जसराना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0451/24 धारा 85/81/82(2)/351(2) बी0एन0एस0 में वाँछित अभियुक्त सन्तोष कुमार उर्फ गुलशन पुत्र संजय कुमार निवासी मौ0 मझऊआ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को मौहल्ला मझौआ से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. सन्तोष कुमार उर्फ गुलशन पुत्र संजय कुमार निवासी मौ0 मझऊआ थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त –
1. मु0अ0सं0 0451/24 धारा 85/81/82(2)/351(2) बी0एन0एस0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0उ0नि0 परविन्दर सिह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।