प्रेस नोट थाना सिरसागंज दिनांक 17.01.2025 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार ।

 दिनांक 16.01.2025 को कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में श्री शिवनंदन यादव के घर में चोरी की घटना को दिया था अन्जाम…….
 घटना के सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
 दोनों अभियुक्तों पर चोरी के आधा दर्जन अभियोग हैं पंजीकृत …………..

दिनांक 16.01.2025 की रात्रि को थाना सिरसागंज के मौहल्ला यादव मार्केट कस्बा सिरसागंज में श्री शिवनंदन यादव के घर में चोरी हुई थी । अभूषणों की चोरी जिसके सम्बन्ध में वादी श्री शिवनंदन यादव पुत्र श्री रमेशचन्द्र यादव निवासी यादव मार्केट इटावा रोड बैक आँफ इण्डिया के सामने कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोरो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा घटना के खुलासे हेतु अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था। थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुये महज 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 17.01.2025 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभूषणों की चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले सीसीटीवी कैमरों की मदद व अन्य तत्थों से प्रकाश में आये शातिर अभियुक्तगण 1.मानव उर्फ बच्ची पुत्र राजेन्द्र गिहार निवासी गिहार कालौनी कस्वा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद 2.शिवा पुत्र प्रीतम उर्फ मात्ते निवासी उपरोक्त को वटेश्वर रोड मरघटी से पहले कस्बा सिरसागंज से मय चोरी के आभूषणों सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सिरसगाजं पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.मानव उर्फ बच्ची पुत्र राजेन्द्र गिहार निवासी गिहार कालौनी कस्वा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1.एक अदद बटुआ रंग बदरंग (जिसमें 04 अदद खडुआ सफेद धातू, 10 अदद सिक्के सफेद धातू, एक अदद चौकोर नोट सफेद धातू, एक अदद चाबी का छल्ला सफेद धातू, 03 जोडी तोडिया सफेद धातू, 01 अदद कमर का गुच्छा सफेद धातू व 09 अदद बिछिया सफेद धातू)

आपराधिक इतिहास अभि0 मानव उर्फ बच्ची उपरोक्तः-
1.मु0अ0स0 220/2023 धारा 411/414 भादवि थाना सिरसागंज
2.मु0अ0स0 633/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सिरसागंज
3.मु0अ0स0 654/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सिरसागंज
4.मु0अ0स0 301/2024 धारा 380/411/457भादवि थाना सिरसागंज
5.मु0अ0स0 337/2024 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना सिरसागंज
6.मु0अ0स0 344/2024 धारा 305/317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस थाना सिरसागंज
7.मु0अ0स0 025/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना सिरसागंज

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.शिवा पुत्र प्रीतम उर्फ मात्ते निवासी गिहार कालौनी कस्वा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद

बरामदगीः-
1.एक अदद बटुआ रंग गुलाबी (जिसमें 02 अदद अंगूठी जनानी पीली धातू, 01 जोडी टॉप पीली धातू, 01 जोडी लटकन पीली धातू, 01 अदद ओम पीली धातू, 01 अदद टीका पीली धातू, 01 अदद हार पीली धातू, 01 अदद जंजीर पीली धातू, 02 अदद रिंग पीली धातू, 01 अदद नोज पिन पीली धातू, 02 अदद चूडी (कडा) पीली धातू, 01 अदद मोती की माला रंग काली व पीली व 01 अदद पास बुक बैंक ऑफ बडौदा)

आपराधिक इतिहास अभि0 शिवा उपरोक्तः-
1.मु0अ0स0 003/2023 धारा 380/457/411 भादवि थाना सिरसागंज
2.मु0अ0स0 633/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सिरसागंज
3.मु0अ0स0 654/2023 धारा 380/411 भादवि थाना सिरसागंज
4.मु0अ0स0 497/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना सिरसागंज
5.मु0अ0स0 054/2024 धारा 411/414 भादवि थाना सिरसागंज
6.मु0अ0स0 025/2025 धारा 331(4)/305/317(2) बीएनएस थाना सिरसागंज

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.थाना प्रभारी श्री वैभव कुमार सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 भैयालाल थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 मोहर अली थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद।
4.का0 127 अमित सिंह थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
5.का0 458 अर्जुन पुनिया थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार