प्रेस नोट
नगर निगम फिरोजाबाद की मेजबानी में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह दिनांक 16.1.2025को गांधी पार्क मैदान स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में धूम – धाम से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया जिसमें महापौर श्रीमती कामिनी राठौर, सहायक नगर आयुक्त श्री नगर आयुक्त श्री निहालचंद,जिला अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती गीता दिवाकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्यकांत मिश्रा , उपसभापति श्री विजय शर्मा एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल १००जोड़ों की शादी पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न हुई जिसमें ४२मुस्लिम जोड़े एवं ५८हिंदू जोड़े सम्मिलित रहे। सभी जोड़ों को १०,०००रुपये के वैवाहिक सामान दिये गये तथा सभी नव युगल कन्या के खाते में ३५०००/-रुपये समाज कल्याण विभाग द्वारा भेजे जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रत्येक जोड़े के साथ आये हुए १०-१०स्वजनों को सामूहिक भोज भी कराया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती कामिनी राठौर, जिला अध्यक्ष श्री उदय प्रताप सिंह, उपसभापति श्री विजय शर्मा द्वारा नव दम्पतियों को स्नेहाशीष प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम फिरोजाबाद से ४४, नगर पालिका शिकोहाबाद से १५, नगर पंचायत सिरसागंज से ६, नगर पंचायत मक्खनपुर से ३, ब्लाक फिरोजाबाद से ८, खैरगढ़ से ८, टूंडला से ८, जसराना से ८,कुल 100जोड़ों की शादी पारंपरिक रीति रिवाज से सम्पन्न हुई जिसमें सामान्य वर्ग के 3, पिछड़ा वर्ग के24, अनुसूचित जाति के ३१एवं अल्पसंख्यक वर्ग के ४२जोड़ों की शादियां सम्पन्न हुई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार