प्रेस नोट थाना जसराना दिनांक 13.01.2025 जनपद फिरोजाबाद ।

थाना जसराना पुलिस टीम कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करने वाले गैंग के 03 सदस्यों को किया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में दिनांक 12.01.2025 को थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा कराने वाले गैंग के वांछित सदस्य 1. चाँद बाबू पुत्र स्व0 अजमत अली निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, 2. साहिल पुत्र चाँद बाबू निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, 3. नेत्रपाल पुत्र स्व0 मोतीराम निवासी नंगला जोनपाई, राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद को रोहता नहर के पास थाना मलपुरा जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- वादी मवासीराम पुत्र स्व0 भोले निवासी धुनपई थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद द्वारा दिनांक 12.10.2024 को अभियुक्तगण द्वारा वादी की बहुमूल्य जमीन के कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अन्य किसी को बैनामा कर देने के सम्बन्ध मे थाना जसराना पर मु0अ0स0 384/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत कराया था जिसकी विवेचना के दौरान अभियुक्त 1. चाँद बाबू पुत्र स्व0 अजमत अली, 2. साहिल पुत्र चाँद बाबू, 3.नेत्रपाल पुत्र स्व0 मोतीराम का नाम प्रकाश में आया जिनके द्वारा फर्जी विक्रेताओं व दस्तावेजों को जमीन के बैनामे कराने लिये तैयार किया जाता था । अभियुक्तगणों के गैंग द्वारा गरीब व असहाय लोगों की जमीन को चिन्हित कर अच्छी रकम पर फर्जी तरीके से अन्य लोगों को बैनामा कर दिया जाता था ।

नाम व पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
1. चाँद बाबू पुत्र स्व0 अजमत अली निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
2. साहिल पुत्र चाँद बाबू निवासी मौहल्ला गागनी दरवाजा कस्बा व थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद ।
3. नेत्रपाल पुत्र स्व0 मोतीराम निवासी नंगला जोनपाई, राजा का ताल थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त चाँद बाबूः-
1. मु0अ0सं0 17/16 धारा 344/406/420 भादवि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 269/16 धारा 392 भादवि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 353/19 धारा 323/354/504/506 भादवि0 व 3(2)v एससी/एसटी एक्ट थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 973/17 धारा 420 भादवि0 थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 429/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 14/23 धारा 323/406/420/504/506 भादवि0 थाना फरीहा जनपद फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 164/23 धारा 406/420/504/506 भादवि0 थाना फरीहा जनपद फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 384/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त साहिलः-
1. मु0अ0सं0 164/23 धारा 406/420/504/506 भादवि0 थाना फरीहा जनपद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 384/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त नेत्रपालः-
1. मु0अ0सं0 429/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 451/24 धारा 351(2)/352/87 बी.एन.एस थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0स0 250/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना मक्खनपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 384/24 धारा 420/467/468/471 भादवि0 थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 शेर सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 मुनेश कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
3. प्र0उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
4. प्र0उ0नि0 विवेक चौहान थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
5. प्र0उ0नि0 अचल कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 1538 सचिन कुमार थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh