अपडेट दिनाँक 12-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 12.01.2025 को सम्बन्धित क्षेत्रीय उप जिलाधिकारी / मजिस्ट्रेट, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के नगर / देहात क्षेत्र में पतंग / माँझों का क्रय-विक्रय, भण्डारण करने वाले दुकानदारों की दुकानों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान चाइनीज माँझों का क्रय-विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी साथ ही चाइनीज माँझों के प्रयोग से होने वाली हानियों के सम्बन्ध में जानकारी देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

सलाह और निर्देश:-
1. चीनी मांझे का उपयोग अवैध है: चीनी मांझा पर्यावरण और जनसुरक्षा के लिए खतरनाक है । इसे बेचने, खरीदने और इस्तेमाल करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
2. सुरक्षा उपाय: पतंग उड़ाने वाले लोगों से अपील है कि वे केवल पारंपरिक सूती या बायोडिग्रेडेबल मांझों का ही उपयोग करें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh