फिरोजाबाद/09 जनवरी/सू0वि0/
आंगनबाड़ी केंद्रों पर साज-सज्जा हेतु जैम पोर्टल पर कार्यवाही पूर्ण न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी को चार्जशीट देने के दिए जिलाधिकारी ने निर्देश।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के सीखने और सीखाने की गतिविधियों में गुणात्मक सुधार करना होगा: जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बाल विकास एवं पुष्टाहार की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, इसमें जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियांे की भर्ती के संबंध में जानकारी चाहीं, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 345 पद हैं और 1444 लोगों ने अपना आवेदन भेजा है, जिलाधिकारी इस बात पर खासे नाराज दिखे कि एका ब्लॉक में कुल 28 आंगनबाड़ी केंद्र में से केवल आठ केंद्र संचालित है और 20 केंद्र बंद पड़े हैं, जिलाधिकारी ने यहां कार्यरत सुपरवाइजरों पर कार्यवाही करने के आदेश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच सचिव, ग्राम प्रधान करेंगे, अगर कहीं भी अनियमितता पाई गई तो, सुपरवाइजर निलंबित होगा।
उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन वितरण केंद्रो पर अलग से अधिकारी लगाए जाएं, उन्होंने कहा कि एसएसजी खंड विकास अधिकारी की उपस्थिति में ही केंद्रों से सामान उठायें, उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रांे का स्तर सुधारना होगा, यहां पर बच्चों के सीखने और सीखाने की गतिविधियों में गुणात्मक सुधार करना होगा, प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स की सेवाएं भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे को प्रशिक्षित करने के लिए लेनी होगी, जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति 60 प्र्रतिशत अनिवार्य रूप से होनी चाहिए, उन्होंने निर्देशित किया कि जहां आंगनबाड़ी केंद्र निर्माणाधीन अवस्था में है, उनको अति शीघ्र पूर्ण कराऐं, उन्होने कहा कि साथ ही बाल मैत्रिक शौचालय भी 26 जनवरी तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करलंे की जनपद में सभी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होने चाहिए, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें, जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर साज-सज्जा हेतु शासन से प्राप्त आवंटित बजट के सामग्री क्रय हेतु जैम पोर्टल पर कार्यवाही पूर्ण न करने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी को चार्जशीट देने के आदेश दिए।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।