प्रेस नोट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद दिनांक 08.01.2025 ।
थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा अवैध रुप से मजदूरों से हडताल कराने वाले अभियुक्त भूरी सिंह यादव को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर चैकिंग संदिग्ध वाहन व तलाश वांछित के दौरान मु0अ0सं0-30/2025 धारा 111(3)(4)/191(2)/132/308(5)/351(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्त भूरी सिंह यादव उर्फ श्यामसिंह पुत्र विद्याराम निवासी कुतकपुर जारखी थाना टूण्डला को नगला भाऊ चौराहे से गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
भूरी सिंह यादव उर्फ श्यामसिह पुत्र विद्याराम निवासी कुतकपुर जारखी थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास –
01-मु0अ0सं0- 341/2004 धारा 147/148/149/307/332/353/395/397/336/427/412 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
02- मु0अ0सं0- 344/2004 धारा 147/435/323 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
03- मु0अ0सं0- 258/2005 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
04- मु0अ0सं0- 30/2025 धारा 111(3)(4)/191(2)/132/308(5)/351(2) बीएनएस थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
05- मु0अ0सं0 240/2006 धारा 147/341/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना टूडंला जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 योगेश कुमार गौतम थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0का0 44 मनोज कुमार थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।