फिरोजाबाद महोत्सव सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि लोगों का कार्यक्रम साबित हो, हम सबको ऐसा प्रयास करना है : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में दिनांक 27 जनवरी से 5 फरवरी तक होने वाले फिरोजाबाद महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी ने कहा कि अबकी बार महोत्सव की थीम और लोगो सामान्य जनता से लिया जाए, इस कार्यक्रम में जन भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो यह सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि लोगों का कार्यक्रम साबित हो, हम सबको ऐसा प्रयास करना है,
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का कार्यक्रम हो पूरी तरह एकेडमिक हो, शिक्षाप्रद हो, सभी सरकारी विभाग सरकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाए, जिससे लोग सरकारी योजनाओं से परिचित हो सके, बच्चों के लिए अलग-अलग विषयों पर आधारित भाषण प्रदर्शित किया जाए
प्रोवेशन विभाग बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन करें, इस महोत्सव में सोलर ऊर्जा का इवेंट भी कराया जाए, जिससे लोग सोलर ऊर्जा के उपयोग को लेकर जागरूक हो सके, पी डब्ल्यू डी विभाग डीपीआर बनाने को लेकर और सैंपल सर्वे को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन करें, जिससे विभाग के कर्मचारी इन बातों में प्रशिक्षित हो सके, कुल मिलाकर इस कार्यक्रम को अस्मरणीय बनाना है।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त ऋषि राज, अपर जिलाधिकारी संगीता गौतम के साथ-साथ अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही साथ इस बैठक में ग्लास इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि व्यापार बंधुओ के प्रतिनिधि, कोल्ड स्टोरेज के प्रतिनिधि, पेट्रोलियम के प्रतिनिधि उपस्थित रहे,
इन सभी ने कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हम सब अपना योगदान देंगे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।