मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आईजीआरएस निस्तारण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई, इस समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि राजस्व,पुलिस, प्रोवेशन, विद्युत विभाग एवं विकासखंड के आईजीआरएस के मामले समय से निस्तारण नहीं हो पा रहे हैं, यहां पर आईजीआरएस निस्तारण की स्थिति अत्यंत असंतोष जनक है, जैसे जिला प्रोवेशन अधिकारी के पास 10 शिकायतें आई जिसमें केवल दो का ही संतोषजनक ढंग से निस्तारण हो सका, इसी तरह तहसीलों में तहसील फिरोजाबाद एवं सिरसागंज में भी आईजीआरएस निस्तारण की स्थिति ठीक नहीं पाई गई, इसी तरह नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद एवं फरिहा में भी निस्तारण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अगर कोई शिकायत डिफाल्टर पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की जन शिकायतों का निस्तारण स्वत: संज्ञान लेते हुए ससमय और गुणवत्ता पूर्वक करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, बैठक के दौरान सभी जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

संलग्नक फोटो

जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh