प्रेस नोट थाना नगला खंगर दिनांक 06-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 150/2024 धारा 108 बी.एन.एस. से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लालू गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जनपद में वाँछित अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा थाना सिरसागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0150/2024 धारा 108
बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त लालू पुत्र ओमकार उर्फ पप्पू निवासी फतेहपुर नसीरपुर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद को दिनांक 06-01-2024 को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त लालू उपरोक्त द्वारा सहअभियुक्तों के साथ मिलकर वादी की पुत्री को अतिरिक्त दहेज को लेकर मानसिक उत्पीडन किया था, जिस कारण वादी की पुत्री द्वारा दिनांक 17.12.2024 को फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –
लालू पुत्र ओमकार उर्फ पप्पू उम्र करीब 29 वर्ष निवासी फतेहपुर नसीरपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास–
मु0अ0सं0 150/2024 धारा 108 बी0एन0एस0 थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.श्री गिरीश कुमार – प्रभारी निरीक्षक थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद।
2.उ0नि0 जितेन्द्र सिंह – चौकी प्रभारी उरावर हस्तर्फ थाना नगला खंगर फिरोजाबाद।
3. उ0नि0 प्रशिक्षु अंकुर कुमार – थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद3. कां0 505 राहुल खान – थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।