प्रेस नोट थाना उत्तर दिनांक 05-01-2025 जनपद फिरोजाबाद ।
थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर अभियुक्त आसिफ को किया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के 11 अदद मोबाइल (अनुमानित कीमत 2 लाख 75 हजार रूपये ) बरामद ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद जनपद में चोर / लुटेरों के विरूद्ध जनपद में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा पतारसी से मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर अभियुक्त आसिफ पुत्र बदूद खान निवासी पार्षद छोटेलाल वाली गली, छोटी छपेटी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष को गोमती नगर में निर्माणाधीन प्लाट के पास थाना क्षेत्र उत्तर फिरोजाबाद से दि0 04.01.2025 को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 11 अदद मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनी के बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
आसिफ पुत्र बदूद खान निवासी पार्षद छोटेलाल वाली गली, छोटी छपेटी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद उम्र करीब 45 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 008/25 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
आपराधिक इतिहास अभियुक्त-
1.मु0अ0सं0 333/2021 धारा 379/411/420 भादवि थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 177/2024 धारा 379/411 भादवि थाना हरिपर्वत कमिश्नरेट आगरा ।
3- मु0अ0सं0 008/25 धारा 35/106 बीएनएसएस व 317(2)/317(5) बीएनएस थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण –
1. वीवो कम्पनी का एक मोबाइल फोन रंग महरुम, IMEI-1 863050040451875, IMEI-2 863050040451867
2. एप्पल आईफोन का एक मोबाइल फोन रंग ग्रे, IMEI-1 358472383229712, IMEI-2 358472383191185
3. वीवो का एक मोबाइल फोन रंग नीला (स्वीच आफ),
4. रेडमी का एक मोबाइल फोन रंग आसमानी , IMEI-1 865980064566315 IMEI-2 865980064566323
5. रियलमी का एक मोबाइल फोन रंग हल्का हरा , IMEI-1 861856065639273/33 , IMEI-2 861856065639265/33
6. ओप्पो का एक मोबाइल फोन रंग काला (स्वीच आफ)
7. सैमसंग गैलेक्सी एक मोबाइल फोन रंग नारंगी , IMEI-1 350250294937765 , IMEI-2 350250294937757
8. वीवो का एक मोबाइल फोन रंग आसमानी , IMEI-1 863067064238632/00 , IMEI-2 863067064238624/00
9. रेडमी का एक मोबाइल फोन रंग गुलाबी , IMEI-1 863287042413319
10. ओप्पो का एक मोबाइल फोन रंग गोल्डन (स्वीच आफ)
11. ओप्पो कम्पनी का एक मोबाइल फोन रंग नीला , IMEI-1 861968057861672 IMEI-2 861968057861664
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार पाण्डेय थाना उत्तर थाना फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री गौरव वर्मा चौकी प्रभारी आगरा गेट थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
3.प्र0उ0नि0 श्री अरूण कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
4. है0का0 807 नीलेश कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद
5. है0का0 200 अशोक कुमार थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।
6. है0का0 722 अजीत सिंह थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद ।