🔹NBW / SR वाँछित वारण्टी गिरफ्तारी अभियान अपडेट दिनांक 05-01-2025 फिरोजाबाद ।🔹

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में NBW/SR वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरूद्ध जनपदीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही…….

 दिनाँक 04-01-2025 की रात्रि में अभियान चलाकर कुल 51 अभियुक्तों जिसमें 50 NBW / 01 SR वारण्टी/वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित द्वारा वारंटियों (एनबीडब्लू /एसआर केसो में वांछित) अभियुक्तों के विरूद्ध दिनांक 04-01-25 की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह 05.00 बजे तक चलाए गये अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 51 जिसमें 50 NBW/ 01 SR वारंटी / वाँछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जायेगी । जिसका विवरण थानावार निम्नवत है-
सिटी सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 उत्तर 04
2 दक्षिण 02
3 रामगढ़ 01
4 रसूलपुर 06

टूण्डला सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 टूण्डला 01
2 पचोखरा 01
3 रजावली 02
4 नारखी 02
5 नगला सिंघी 02

सिरसागंज सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 सिरसागंज 05
2 अराँव 01
3 नगला खंगर 0
4 नसीरपुर 01

शिकोहाबाद सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 शिकोहाबाद 08
2 मक्खनपुर 04
3 खैरगढ़ 01

जसराना सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 जसराना 04
2 एका 01
3 फरिहा 0

सदर सर्किलः-
क्र0सं0 नाम थाना गिरफ्तार NBW/SR वारण्टी / वाँछित अभियुक्त
1 मटसेना 0
2 लाइनपार 01
3 बसई मौहम्मदपुर 03

इस प्रकार जनपदीय पुलिस टीम द्वारा मात्र 05 घण्टे में 50 एनबीडब्लू वारंटियों तथा 01 एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh